जियो ने 26 जनवरी से पहले ही दे दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा, 6 महीने तक रिचार्ज की छुट्टी - Viral Tech Support

Breaking News

जियो ने 26 जनवरी से पहले ही दे दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा, 6 महीने तक रिचार्ज की छुट्टी

प्रत्येक त्यौहार के मौके पर जियो उत्तम ऑफर्स ग्राहकों देना नहीं भूलती है फिर चाहे वह दिवाली या होली सभी पर जियो ने ग्राहकों के लिए सस्ते ऑफर्स पेश किये हैंI इस बार फिर जियो ने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस से पहले ही ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर पेश किया है जिसमें ग्राहकों को पूरे 6 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से छुट्टी मिल जायेगी और ग्राहक अगले 6 महीने के लिए रिचार्ज से निश्चिंत हो जायेंगेI




Third party image reference


जियो ने साल 2016 में अगस्त महीने से ग्राहकों को पूरे 6 महीने के लिए मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराया था इसके अलावा बाद में भी जियो ने समय-समय पर मुफ्त डेटा ग्राहकों दिया हैI जियो से पहले इंटरनेट हद से ज्यादा महंगा था और तब केवल 1 जीबी डेटा के लिए प्रतिमाह के 300-350 रुपये तक चुकाने पड़ते थे और कॉल के लिए अलग से टॉकटाइम रिचार्ज कराना होता थाI




Third party image reference


लेकिन टेलीकॉम के क्षेत्र में जियो ने कदम रखा और इंटरनेट की कीमत कम कर डालीI जहाँ पहले 1 जीबी के लिए 350 रुपये तक चुकाने पड़ रहे थे वही अब एक चाय की कीमत में ही 1 जीबी डेटा मिल रहा है इसके अलावा मुफ्त SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी जियो इसी कीमत में दे रही हैI जियो के इस नए 6 महीने वाले प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैंI




Third party image reference


जियो के इस प्लान में प्रतिदिन 500MB डेटा दिया जा रहा है वही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा भी इस प्लान के तहत दी जा रही हैI बताना चाहेंगे की जियो में इंटरनेट की सुविधा हाईस्पीड डेटा के पूरे हो जाने के बाद भी अनलिमिटेड रहती हैI इस प्लान की कीमत केवल 594 रुपये रखी गयी है जो कि केवल जियो फोन यूजर्स के लिए जारी किया गया हैI जियो फोन यूजर्स इस ऑफर का लाभ नए जियो फोन की खरीद पर उठा सकते हैंI


आपको जियो का ये प्लान कैसा लगा लाइक और फॉलो दबाकर नीचे कमेंट करेंI


No comments