क्या आपको पता है कि अब दिन में भी क्यों जलती रहती है आपकी वाहनों की लाइट्स, ये है वजह - Viral Tech Support

Breaking News

क्या आपको पता है कि अब दिन में भी क्यों जलती रहती है आपकी वाहनों की लाइट्स, ये है वजह






जयपुर। देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में देश में सड़क दुर्घटनाएं- 2016 नामक रिपोर्ट जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही थी। गडकरी ने कहा था कि वर्ष 2015 में भारत में 5,01,423 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं जबकि 2016 में देश में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 4.1% की कमी आई है।




अर्थात इस रिपोर्ट के मुताबिक, अब सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 4,80,652 पर पहुंच गई है। इन सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 2016 के दौरान 79,354 की रही थी, जबकी जनवरी से जुलाई 2017 की अवधि में यह घटकर 75,583 पर पहुंच गई थी। हालांकी यह आंकड़ा भी कम नही कहा जाएगा।



इन सब बातों को ध्यान रखते हुए सरकार ने सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सभी तरह के मुमकिन उपायों को करने की शुरुआत कर दी है। इन्हीं में से एक है वाहनों के हेडलाइट को हमेशा जलते रहना। आपको बता दें कि देश में नई बीएस-4 ईंधन वाहनों में इंजन के स्टार्ट होते ही वाहन की हेडलाइट भी जलने लगती है। जब तक टू-व्हीलर्स का इंजन स्टार्ट रहेगा तब तक हेडलाइट ऑन रहेगी। अब हेडलाइट ऑन-ऑफ स्विच की जगह अब सभी दोपहिया वाहनों में आटोमैटिक हेड लाइट सिस्टम (AHO) होगा।




आजकल के समय में जिन वाहनों के हेडलाइट के जलते रहते है उन वाहनों को देखकर समझ जाइए कि वो नए बीएस-4 इंजन वाहन है। आज के समय में अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नही है। आपको बता दें कि गाड़ियों में दिन में हेडलाइट चलाने का नियम यूरोपीय देशो में काफी पहले से है जिसके कारण वहां पर वाहन दुर्धटना की घटनाएं कम होती है।




No comments