जियो ने ग्राहकों को दिया 26 जनवरी का तोहफा, अब 420 दिनों तक पाए सब कुछ अनलिमिटेड - Viral Tech Support

Breaking News

जियो ने ग्राहकों को दिया 26 जनवरी का तोहफा, अब 420 दिनों तक पाए सब कुछ अनलिमिटेड

साल 2016 में भारत में लॉन्च हुई रिलायंस जियो ने केवल कुछ समय में 25 मिलियन ग्राहकों के साथ एक बड़ा परिवार बनाया है। रिलायंस जियो ने ऐसे समय में दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा है जब इंटरनेट डेटा और कॉलिंग की कीमतें अधिक महंगी होती जा रही हैं, हालांकि सभी कंपनियों ने इंटरनेट ग्राहकों को रिचार्ज करने के लिए कहा जा रहा था क्योंकि ग्राहकों के पास इन महंगे रिचार्ज के अलावा कोई और रास्ता नहीं था।



Third party image reference


लेकिन वर्ष 2016 में, जियो दूरसंचार उद्योग में जबरदस्त बदलाव के साथ आया, जिसने इंटरनेट और दूरसंचार क्षेत्र की दिशा बदल दी। जिओ ने पहले 6 महीनों के लिए सभी ग्राहकों के लिए नि: शुल्क सेवा प्रदान की। इंटरनेट पर मुफ्त इंटरनेट के बारे में अफवाहें इंटरनेट पर फैली हुई थीं। जियो निशुल्क इंटरनेट के बिल सभी ग्राहकों को भेज रही है यानि जो ग्राहक जियो का मुफ्त इंटरनेट चला रहे उन्हें इसका बिल भरना होगाI

लेकिन जब जियो ने मुफ्त ऑफर बंद कर दिया, तो दुरसंचार बाजार में सस्ते ऑफर देने की दोड शुरू हो चुकी है टेलीकॉम के क्षेत्र में, रिलायंस जियो, जिसके पास मुफ्त इंटरनेट डेटा और मुफ्त कॉल की नींव है, ग्राहकों को समय-समय पर डेटा प्लान प्रदान कर रहा है। हाल ही में, रिलायंस जियो ने नए साल के खास मौके पर ग्राहकों को 100% कैशबैक ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 300 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज करने पर आजिओ वाउचर उसी कीमत में दें रही है।



Third party image reference


ऐसे में जियो ग्राहकों को 26 जनवरी के मोके पर 100% कैशबैक ऑफर के साथ 399₹ का प्लान मिलेगा। इसके अलावा जियो ने एक साल का प्लान भी जारी किया है जिसमें ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और इंटरनेट का लाभ मिलता है। ग्राहकों के अनुसार 1699 यह योजना बहुत महंगी साबित होती है, इसलिए ग्राहक 399 रुपए वाला रिचार्ज करने के लिए इच्छुक हैं।

ऐसे लो-कॉस्ट का फायदा 420 दिनों तक उठाएं

जियो ने सभी रिचार्ज प्लानो के साथ 50 रुपए के 8 कूपन दिए हैं जिनका इस्तेमाल अगले रिचार्ज पर किया जा सकता हैI ऐसे में जिओ ग्राहक 399 रुपए वाला रिचार्ज केवल 349 रुपए में ₹50 की छूट के साथ पा सकते हैंI जो ग्राहक 1,699 रुपए वाला रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो हमारे बताये तरीके से 365 दिनों की जगह 420 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा लाभ उठा सकते हैंI



Third party image reference


अगर आप 1699 की जगह 399 रुपए वाले प्लान को माई जियो से 5 बार रिचार्ज करते हैं तो 349*5=1745 में आपको 420 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन का लाभ मिल जाता हैI इसके साथ ही हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ उपभोक्ता को ₹1995 का आजिओ शोपिंग वाउचर भी मिल जायेगाI यानि इन रिचार्ज के माध्यम से ग्राहकों को दुगना फायदा हो जाएंगा I

दोस्तों क्या आप भी अपने जिओ नम्बर पर ₹399 वाला रिचार्ज कराते हैं ? अगर हाँ तो लाइक और फॉलो दबाकर नीचे कमेंट करेंI

No comments