आधी रात में 11 लाख की BMW से सैर पर निकला सुपरस्टार, देखकर भी लोग पहचान ना सके
बॉलीवुड के चॉकलेटी सुपरस्टार की चर्चा कर रहे हैं जो अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर है. जिन्होंने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों की बौछार लगा दी है. टैलेंटेड होने के अलावा यह एक परफेक्ट फैमिली मैन है. लेकिन बीती रात अकेले मजा लेने की चाहत में थी. तभी बिना किसी को बताए वह घूमने निकल पड़े थे.
मुंह छिपाकर सैर पर निकला यह एक्टर
सेलिब्रिटीओं की जिंदगी इतनी आसान नहीं है. इसलिए उन्हें असहजता का सामना करना पड़ता है. तभी तो वह इसे खुलकर जीना चाहते हैं. लेकिन फैंस के बीच सेलिब्रिटी खुलेआम कैसे घूम सकते हैं. इसलिए उन्हें मुंह छिपाकर या मुंह में कपड़ा बांधकर ही कहीं निकलना पड़ता है. तब जाकर लोग उनसे बेखबर रहते हैं.
देख कर नहीं पहचान पाए लोग
शाहिद कपूर अपनी 11 लाख की बाइक में चढ़कर राइडिंग का मजा लेने निकले थे. इस दौरान उन्होंने कई जगहों का भ्रमण किया था. आधी रात में वह अकेले राइडिंग मजा ले रहे थे. लेकिन पेट्रोल पंप में उसकी सच्चाई सामने आई. क्योंकि लोगों ने शाहिद कपूर को देख कर तस्वीरें नहीं. बल्कि उनकी महंगी बाइक की तस्वीरें उतारने लगे थे. इसके बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई इसके बाद पता चला यह तो शाहिद कपूर है.
2 बच्चों का बाप है यह अभिनेता
2015 में शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी किया था. जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं. 3 महीने पहले ही एक बेटे का बाप बने हैं. शाहिद और मीरा की जोड़ी कमाल की है. दोनों अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. लोग इन्हें एक परफेक्ट कपल भी कहते हैं. बता दें शाहिद की सबसे पहली बेटी का नाम मिशा कपूर है. इसकी उम्र करीब 2 साल है. शाहिद कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि 2019 में फिल्म कबीर सिंह मे नजर आएंगे. यह जून में रिलीज होगा.
No comments