हर कोई चाहेगा ऐसी हो उसकी गर्लफ्रेंड, क्योंकि खूबसूरती हो तो ऐसी - Viral Tech Support

Breaking News

हर कोई चाहेगा ऐसी हो उसकी गर्लफ्रेंड, क्योंकि खूबसूरती हो तो ऐसी






पंजाब की एक खूबसूरत कुड़ी जिसे देखने के बाद हर कोई चाहेगा. इसकी तरह उसकी गर्लफ्रेंड हो क्योंकि जितनी यह खूबसूरत है उतनी ही अच्छी फिगर भी. इन्होंने अपनी खुद की एल्बम बनाई थी और उसमें बेहतरीन एक्टिंग भी किया था. तो बता दे इस खूबसूरत बला का नाम खुशी गढ़वी है. जिसका जन्म 29 अप्रैल 1990 में हुआ था यह पंजाब की गायिका है इन्होंने एक म्यूजिक एल्बम निकाला था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.





साउथ की फिल्मों में करती है काम

साउथ इंडस्ट्री में खुशी गढ़वी का खूब नाम है. यह कई फिल्मों में दिख चुकी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है. सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकी 5 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स है. जो आम बात नहीं होती है इस की पॉपुलरटी इतनी है कि लोग इन की तस्वीरों का इंतजार सोशल मीडिया पर करते हैं.




वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है इसलिए आए दिन वह फोटोशूट करवाती है जिनका एक झलक आप इस आर्टिकल में देख पाएंगे. क्योंकि खुशी गढ़वी ने तरह-तरह के लोकेशन में यह फोटोशूट करवाई है.




खुशी गढ़वी का मानना है कि खूबसूरती फिटनेस से नहीं होती यानी मोटा होने से कोई बदसूरत नहीं होता और इसे देखने के बाद आप भी यही सोचने लगेंगे. क्योंकि खुशी गढ़वी स्लिम ट्रिम तो नहीं है लेकिन इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.




वह 1 प्लस साइज फिगर एक्ट्रेस है इसकी फिगर वाकई कातिलाना है. जिन्हें देखने के बाद सांसे थम जाएगी. चाहे तो आप खुशी गढ़वी को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं. अथवा यूट्यूब पर भी इसकी फिटनेस की वीडियो उपलब्ध है. खैर कैसी लगी यह खूबसूरत मॉडल हमें हमें जरूर बताएं.





No comments