एकता कपूर ने अपने इस नए सीरियल का प्रोमो कर दिया जारी, खुद दी इस बात की जानकारी - Viral Tech Support

Breaking News

एकता कपूर ने अपने इस नए सीरियल का प्रोमो कर दिया जारी, खुद दी इस बात की जानकारी



 



हाल ही में एकता कपूर के सीरियल ‘कहने को हमसफर है सीजन 2’ फिर से शुरु होने वाला है व इस बार ये सीरियल एक बड़े ट्विस्ट के साथ शुरु होने की बात कही गई है। जी हाँ, इस बात की जानकारी खुद एकता कपूर ने दी है जो आप सभी देख सकते हैं। उन्होंने अल्ट बालाजी पर 14 फरवरी को आने वाले इस सीरियल में प्यार की अलग परिभाषा बताई जाएगी ऐसा बताया है। एकता कपूर ने कहने को हमसफर है के दूसरे सीजन के दो प्रोमो जारी करते हुए कई बाते कहीं हैं जो आप सभी देख सकते हैं।

वहीं इस बार एकता कपूर के सीरियल में प्यार साथ होने के बावजूद भी प्यार की कमी को दिखाया जाएगा जो आप सभी को दिलचस्प लगने वाला है। वहीं एकता कपूर के सीरियल कहने को हमसफर है के दूसरे सीजन में रोनित रॉय (रोहित), मोना सिंह (अनन्या) व गुरदीप कोहली (पूनम) नजर आने वाले हैं व सीरियल के पहले प्रोमो में मोना सिंह जो की अनन्या का भूमिका निभा रही हैं, यह बताएंगी कि आखिर उसने रोहित से विवाह क्यों की। आप देखेंगे कि मोना प्रोमो में कहती हई नजर आती है, ‘क्या विवाह के बाद मेरा व रोहित का रिश्ता वभी ज्यादा उलझ गया है। मैं ने रोहित से विवाह इसलिए नहीं की क्योंकि मुझे उसकी आवश्यकता थी। प्यार करती हूं मैं उससे, लेकिन उसने यदि इस संबंध के महत्व को ही नहीं समझा तो क्या ये विवाह सही में लायक है?’

इसी के साथ जो दूसरा प्रोमो है उसमे रोनित रॉय जो कि रोहित के भूमिका में नजर आ रहे हैं वह कहते हैं, ‘जब पूनम के साथ था तो सारी खुशियां अनन्या में नजर आती थी, लेकिन जब अनन्या के साथ हूं तो पता नहीं क्यों कमी सी महसूस होती है। क्यों दिल जो चाहता है उसे पाकर भी वह खुश नहीं रहता?’ आप सभी को बता दें कि इस शो के पहले सीजन में रोहित वपूनम के संबंध के समाप्त होने के साथ एंड हुआ था, जिसके बाद सीरियल में रोहित अनन्या से विवाह कर लेता है। वहीं अब शो की कहानी आगे बढ़ाई गई है।

No comments