थियेटर तक पहुचने मे नाकाम रही बॉलीवुड की यह 5 फिल्में, बना सकती थीं न टूटने वाला रिकॉर्ड - Viral Tech Support

Breaking News

थियेटर तक पहुचने मे नाकाम रही बॉलीवुड की यह 5 फिल्में, बना सकती थीं न टूटने वाला रिकॉर्ड

जैसा की हम सभी जानते हैं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से हर साल कई फिल्में सिनेमाघरों मे रिलीज की जाती हैं, जिसमे से कुछ फिल्में तो फ्लॉप होकर हर जाती हैं तो वहीं कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाती हैं, और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करती हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे मे बताएंगे, जो रिलीज़ न हो सकीं। अगर यह फ़िल्में रिलीज़ हो जाती तो बॉक्स ऑफिस एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकती थीं।




Third party image reference


1- पांच

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप के निर्देशन मे बनाई गई यह बॉलीवुड की एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म मे के. के. मेनन, आदित्य श्रीवास्तव और विजय मौर्या मुख्य भूमिका मे थे। लेकिन सेंसर बोर्ड से हरी झंडी न मिलने के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों तक नहीं पहुच पाई। अब आप समझ सकते हैं कि अनुराग कश्यप को यह कितना चुभता होगा, कि लीक से हटकर सोचना, और करना महंगा पड़ सकता है। हालांकि वह आज भी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।




Third party image reference


2- मुन्ना भाई चले अमेरिका


साल 2003 में आई फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और साल 2006 में 'लगे रहो मुन्नाभाई' के बाद 'मुन्नाभाई चले अमेरिका' बनाई जा रही थी। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका था। लेकिन इसी बीच संजय दत्त की जेल यात्रा की वजह से फिल्म अधर में लटक गई।




Third party image reference


3- कसाई


बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान और सनी देओल की यह एक धाकड़ एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म मे एक ऐसा सीन था, जिसमे सनी को सलमान के हाथों पीटना था। उस समय सनी का क्रेज बॉलीवुड मे टॉप पर था, जिसकी वजह से सनी ने यह सीन करने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से यह फिल्म अधर में लटक गई।




Third party image reference


4- दस

साल 2005 मे रिलीज हुई संजय दत्त और सुनील शेट्टी की फिल्म 'दस' से पहले 1996 में सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म 'दस' की शूटिंग हो रही थी। यह फिल्म निर्देशक मुकुल आनंद के निर्देशन मे बनाई जा रही थी। लेकिन मुकुल की आकस्मिक मृत्यु हो जाने की वजह से फिल्म पूरी नहीं हो सकी।




Third party image reference


5- तलिस्मान

'थ्री इडियट्स' जैसी सुपर हिट फिल्में बना चुके प्रॉडयूसर विधु विनोद चोपडा ने कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन को अपने बैनर की दो फिल्मों के लिए साइन किया था। इन दो फिल्मों में से विधु ने बिग बी के साथ 'एकलव्य' बनाई। बॉक्स ऑफिस पर इस मेगा बजट फिल्म को दर्शकों ने पहले ही दिन ठुकरा दिया। इसी दौरान विधु ने बिग बी को लीड किरदार में लेकर बैनर तले 'तलिस्मान' बनाने का ऐलान किया। करीब ढाई साल पहले विधु ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान यंग डायरेक्टर राम माधवनी को सौंपी। उसके बाद किसी न किसी वजह से इसकी शूटिंग नहीं हो पाई।


No comments