IND-NZ: शर्मनाक हार के बाद, अब दूसरे टी20 में भारतीय टीम में इस खिलाड़ी की वापसी लगभग तय
दोस्तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में मेजबान न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को 80 रनों से हरा दिया है। दरसअल आपको बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने मेजबान न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए और भारतीय टीम को 220 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड की और से शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम सेफर्ट ने 43 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि सेफर्ट के अलावा मुनरो ने 34 और विलियमसन ने भी 34 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं 220 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 139 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। जिसके कारण न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को 80 रनों से अपने नाम कर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
वहीं पहले टी20 मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अब दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में केदार जाधव की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। क्योंकि केदार जाधव ने बतौर ऑलराउंडर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रदर्शन करके दिखया था। ऐसे में पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के हांथो 80 रनों से शिकस्त खाने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में केदार जाधव को टीम में शामिल कर सकती है।
No comments