अक्षय कुमार जो दूध पीते हैं उसकी कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप
दोस्तों, एक बेहतर स्वास्थ्य के लिए दूध का सेवन अत्यंत आवश्यक होता है। दूध में ढेरों तरह के पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, प्रोटीन आदि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है जो कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है।
इसका सेवन फिटनेस का शौकीन हर व्यक्ति करता है। अगर बात फिटनेस की करें तो बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेता अक्षय कुमार का नाम लेना लाज़मी है।
अक्षय कुमार भी दूध के शुकीन माने जाते हैं और दिन में दो बार सुबह को तथा रात में सोते वक्त दूध अवश्य पीते हैं।
परन्तु क्या आपको पता है कि उनके यहाँ दूध कहाँ से आता है। और उन्हींका नहीं बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शुद्ध दूध के लिए किस डेयरी को भरोसेमंद मानते हैं। आइये इस पोस्ट कर माध्यम से हम जानते हैं।
दोस्तों अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों का दूध जिस डेयरी से आता है उस डेयरी का नाम है 'भाग्यलक्ष्मी डेयरी'। ये डेयरी पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है।
इस डेयरी में एक लीटर दूध की कीमत 90 रुपये है।
जी हाँ! आपने बिल्कुल सही सुना। पर अगर आप कीमत सुन कर चौंक गए हैं तो हम आपको इस डेयरी की खास बात भी बताने वाले हैं। आइये देखते हैं-
● यहां की साफ सफाई और गायों के रखरखाव के लिए डेयरी को पुरस्कार भी मिल चुका है।
● यहां गायें RO का पानी पीतीं हैं तथा बीमार होने पे दवाइयां भी आयुर्वेदिक खाती हैं।
● गायों का दूध निकालने से पहले उनकी अच्छी तरह जांच होती है।
● उन्हें हरी सब्जियां, अनाज और पोषक आहार खिलाये जाते हैं।
● यहां सभी कार्य आटोमेटिक होते हैं और किसी भी यरह के बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है।
● यहां की सफाई और रखरखाव इस प्रकार है कि आप एक तिनका भी गन्दगी के नाम पर नहीं निकाल सकते।
● दूध अच्छे क्वालिटी के कंटेनर में भर के डोर टू डोर पहुंचाया जाता है।
No comments