कुछ दिन पुराना फोन हुआ सस्ता, मार लो मौके पर चौका - Viral Tech Support

Breaking News

कुछ दिन पुराना फोन हुआ सस्ता, मार लो मौके पर चौका






चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन ओप्पो A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को इसी महीने भारत में लांच किया था। यह स्मार्टफोन वाटर ड्राप डिस्प्ले नॉच और 4230 एमएएच की बैटरी की खासियत के साथ आता है। लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत ₹14990 रखी गई थी, लेकिन अब स्मार्टफोन की कीमत को कंपनी ने कम कर दी है।


कटौती, नई कीमत और उपलब्धता

₹14990 में भारतीय बाजार में उतारा गया ओप्पो A7 स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹13990 में खरीदने के लिए मौजूद होगा। इसे कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से नए दाम के साथ खरीदा जा सकता है। वे ग्राहक जो लंबे से इस स्मार्टफोन को लेने की चाहत रखे हुए थे, वह इसे खरीदने का अच्छा मौका ना छोड़ें। यह ₹1000 की छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।




स्पेसिफिकेशन

ओप्पो A7 के 3GB रैम वेरिएंट के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड का प्रयोग करके 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्राइड 8.1 ओरियो पर कार्य करने वाले स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका प्रोसेसर एक बहुत ही बेहतरीन प्रोसेसर है। फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।




सेल्फी लवर्स के लिए भी यह एक अच्छा स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में 13 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस एनएफसी और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सिक्योरिटी के खातिर फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर लगा हुआ है।

No comments