बस 400 रुपए में घूमें गोवा, जानिए कैसे - Viral Tech Support

Breaking News

बस 400 रुपए में घूमें गोवा, जानिए कैसे


अगर आप गोवा के शानदार बीचेज पर अपना वीकेंड बीताना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी आपके लिए गोवा बस टूर पैकेज लेकर आया है। यह बस पैकेज होप ऑन होप ऑफ गोवा बाय बस नाम से है। भारतीय युवाओं के बीच गोवा सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल है। गोवा में शानदार बीचेज, पहाड़ और समुद्र है। अगर आप नीले समुद्र, रेतीले बीचेज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो गोवा जरूर जाएं।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के साथ टूरिस्ट गोवा में फॉर्ट अगुआड़ा, सिनकेरीम बीच / किला, कैंडोलिम बीच, सेंट एंटनी चैपल, सेंट एलेक्स चर्च, कैलंग्यूट बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, चापोरा किला और वागाटोर बीच, डोना पाउला, गोवा साइंस म्यूजियम और मिर्जा बीच घूम सकते हैं। इसके अलावा इस पैकेज के साथ आप कला अकादमी, भगवान महावीर गार्डन, पंजिम मार्केट, कसीनो पॉइंट, रिवर बोट क्रूज और ओल्ड गोवा, सी कैथेड्रल, सेंट कैथरीन चैपल, आर्क ऑफ वाइसराय, एएसआई म्यूजियम, मॉल डी गोवा और सालिगा चर्च घूम सकते हैं। बता दें कि बस की सीटें कंफर्मटेबल हैं। सभी बसों में एलीडी टीवी लगा हुआ है।

No comments