जियो खुशखबरी: ₹247 में 84 दिनों के लिए डाटा तथा कॉलिंग, अब सबको हिला कर रख दिया
रिलायंस जियो कंपनी नए-नए तथा बेहतरीन ऑफर प्रस्तुत करने के लिये अपनी यूनीक पहचान बना चुकी है. बहुत ही कम समय में जियो अपने ग्राहकों के बीच में बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है. जियो के ऑफर जियो ग्राहकों के दिलों में धड़कन की तरह धड़क रहे हैं. वजह यह है कि बाकी कंपनियों से कम कीमत में बहुत ही शानदार बेनिफिट, जियो द्वारा उपलब्ध करवा दिए जाते हैं. जिसके चलते टेलीकॉम मार्केट में सिर्फ 2 साल के समय में ही 28 करोड से भी ज्यादा ग्राहक अपने साथ जोड़ लिए हैं.
अब जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नई खुशखबरी दे दी गई है. जिसमें जियो ग्राहकों को कम कीमत में लंबे समय की वैलिडिटी मिल जाएगी. जियो के नये ऑफर की कीमत ₹297 रखी गई है, लेकिन आप इस तरह से इस ऑफर को सिर्फ ₹247 में प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन पहले इस ऑफर के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा देते हैं तो जियो के इस ऑफर में ग्राहकों को प्रतिदिन 500 एमबी डाटा मिल जाएगा. इस ऑफर की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए रहेगी. वैलिडिटी बढ़िया होने के साथ-साथ अन्य बेनिफिट भी बहुत ही बढ़िया दिए गए हैं चलिए जान लेते हैं.
मतलब कि जियो ग्राहकों को 84 दिनों के लिए डाटा तथा कॉलिंग की सुविधा कम कीमत में ही मिल जाएगी. जिओ के इस ऑफर में ग्राहकों को लोकल तथा एसटीडी सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा 84 दिनों तक मिलेगी. इसके अलावा कुल मिलाकर 300 s.m.s. तथा रोमिंग की सुविधा भी बिल्कुल फ्री में मिलेगी. जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस ऑफर में बिल्कुल फ्री में मिलेगा. अगर ग्राहकों का प्रतिदिन का 4G स्पीड डाटा खत्म हो जाता है तो भी ग्राहकों को 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा.
सिर्फ ₹247 में 84 दिनों की वैलिडिटी:-
जियो के ₹297 वाले ऑफर को सिर्फ ₹247 में प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को माय जियो ऐप से रिचार्ज करना पड़ेगा. वहां पर रिचार्ज करने से जियो ग्राहकों को फायदा यह होगा कि आप वहां से जिओ के ₹50 के एक बाउचर को भी रिडीम कर सकते हैं. इस हिसाब से 297-50=247 होता है तथा यह रिचार्ज सिर्फ ₹247 में पड़ जाएगा. मतलब साफ है कि अगर ग्राहक माय जिओ ऐप से रिचार्ज करवा कर ₹50 का वाउचर रिडीम करते हैं. ऐसा करने पर जियो ग्राहकों को सिर्फ ₹247 में ही 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डाटा तथा कॉलिंग मिल जाएगी.
No comments