जिंदगी बदल देगी यह मोटिवेशनल बातें (पार्ट 18) - Viral Tech Support

Breaking News

जिंदगी बदल देगी यह मोटिवेशनल बातें (पार्ट 18)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस मोटिवेशनल चैनल में। दोस्तों मेने ये एक सीरीज़ शुरू की है जिसमे में रोज आपके लिए ऐसी मोटिवेशनल बातें शेयर करने वाला हूँ जिनसे आपको मोटिवेशनल मिलेगा साथ ही साथ बहुत कुछ ऐसी सीख मिलेगी जो आपकी जिंदगी को बदल सकती है और आपको सफलता के करीब ले जा सकती है। आज में आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहा हूँ जो आपको जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर मददगार साबित होगी जिनसे आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है।


ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल्स रोज पाने के लिए हमे फॉलो करे। पोस्ट को शेयर करे और लाइक करके हमे प्रोत्साहित करे।




Third party image reference


सब कुछ ईज़ी है जब आप बिजी होते हो और कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेज़ी होते हो।


जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएँ।


ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।


इतने आसान मत बनो की कोई भी आपको जान सके, उन्हें जोर लगाने दो, यह समझने के लिए के आप दरअसल क्या हो…!!




Third party image reference


आज जो दर्द सह रहे हो कल वो आपकी ताक़त होगी।


सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।


जिंदगी में कठिनाइयां आए तो उदास मत होना, बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।




Third party image reference


इंसान सफल तब होता है, जब वो दुनिया को अपने आप को इंटेलीजेंट साबित करना बंद कर देता है।


जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं।


मैं धीरे चलता हूँ, लेकिन कभी भी पीछे नहीं मुड़ता। - अब्राहम लिंकन


ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल्स रोज पाने के लिए हमे फॉलो करे। पोस्ट को शेयर करे और लाइक करके हमे प्रोत्साहित करे।




No comments