Shocking: हंसिका मोटवानी की तस्वीरें लीक होने को बताया जा रहा है पब्लिसिटी स्टंट
हाल ही में साउथ फिल्माें में अपनी अलग पहचान बनाकर दर्शकाें के दिलाे पर राज करने वाली अभिनेत्री हंसिका माेटवानी साेशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट तस्वीराें के लीक हाेने के कारण सुर्खियाें में बनी हुई हैं। उन तस्वीराें में वे बिकिनी में नजर आ रही थीं, बाद में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका फोन और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है
वहीं ज्यादातर लाेग हंसिका की तस्वीराें के लीक हाेने काे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। लेकिन इन सभी बाताें का जवाब देते हुए एक खास इंटरव्यू में हंसिका ने ट्रोलर्स के आरोपों का जवाब दिया है, हंसिका ने कहा, 'मुझे किसी से अटेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जबसे मेरा करियर शुरू हुआ है मैं लो-प्रोफाइल ही रही हूं। मेरे सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी ये पता चलता है, इसलिए अगर कोई कहता है कि मैं ये सब अटेंशन पाने के लिए कर रही हूं, तो मुझे नहीं लगता वो इंसान मेरा रिस्पॉन्स जानने के योग्य भी है। मैं उनके लिए सॉरी फील करती हूं।'
वहीं आगे बताते हुए हंसिका ने कहा कि 'जबसे मैं US से लौटी थीं मैंने महसूस किया कि मेरे फोन के साथ कुछ गलत है। लेकिन बाद में मुझे सदमा लगा जब फोटो लीक होने की जानकारी मिली। ये तस्वीरें 4 साल पहले ली गई थीं और कुछ तस्वीरों को हैकर्स ने अच्छी तरह से मॉर्फ की थीं। कुछ देर बाद पता चला कि ट्विटर भी हैक हो गया है, फिर मेरी टेक्निकल टीम ने इस मामले को देखा।' 'प्राइवेट तस्वीरों का पब्लिक डोमेन में जाना बहुत शर्मिंदगी की बात है। ये बहुत बुरा है, लेकिन उससे भी ज्यादा दुखी करने वाली चीज लोगों के कमेंट्स होते हैं. कुछ लोगों का कहना था कि मैंने बिकिनी शूट किए तो ऐसे में बिकिनी फोटो लीक होना क्या बड़ी बात है?' फिलहाल तस्वीरें काे लीक करने की ये हरकत किसने की ये सामने नही आ पाया।
No comments