Redmi Note 7 फरवरी में होगा भारत में लॉन्च, कीमत आई सामने - Viral Tech Support

Breaking News

Redmi Note 7 फरवरी में होगा भारत में लॉन्च, कीमत आई सामने

रेडमी नोट 7




Third party image reference


चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने अपने अगले स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 को अपने होम मार्केट में लॉन्च कर दिया था। लेकिन रेडमी का यह फोन भारत में अगले महीने में लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। क्यों कि शाओमी India ने Redmi Note 7 के भारत में जल्द लॉन्च होने की घोषणा कर दी है। इसके खास बात ये है कि इसके रीयर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi Note 7 कंपनी का एक ही ऐसा फोन होगा जिसमे 48MP कैमरा होगा।




Third party image reference


कीमत की बात करें तो Redmi Note 7 का पहला मॉडल 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 10,500 रुपये के करीब हो सकती है। इसका दूसरा मॉडल, 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज क साथ आएगा। इसकी कीमत लगभग 12,400 रुपये हो सकती है। अंत में, इसका 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट लगभग 14,500 रुपये की कीमत में आ सकता है।


Redmi note 7 के फीचर्स




No comments