वैष्णो देवी भवन, भैरव घाटी पर फिर शुरू हुई बर्फबारी, हेलीकाप्टर-पैसेंजर केबल कार सेवा स्थगित
कटड़ा, संवाद सहयोगी। खराब मौसम ने एक बार फिर माता वैष्णो देवी यात्रा को प्रभावित कर दिया है। सुबह से जारी बारिश व बर्फबारी के कारण हेलीकॉप्टर सेवा और भवन-भैरव घाटी पैसेंजर केबल कार सेवा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। हालांकि पैदल माता के भवन जाने वाले श्रद्धालुओं में इस मौसम में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्राचीन गुफा से होकर मां वैष्णो के पिंडी रूप में अालौकिक दर्शन करने की मंशा रखने वाले भक्त बारिश व बर्फबारी की परवाह किए बिना लगातार भवन की ओर बढ़ रहे हैं। वैष्णो देवी मंदिर, भैरव घाटी के साथ यात्रा मार्ग पर हो रही बर्फबारी को देख श्रद्धालु उत्साहित हैं। माता के जयकारे लगाते मार्ग पर चल रहे श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद भी उठा रहे हैं। हालांकि इस दौरान भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा आम दिनों की जारी रही।
ताजा बर्फबारी में नहाया मां वैष्णो देवी भवन
वीरवार तड़के त्रिकुटा पर्वत पर शुरू हुई बर्फबारी ने देखते ही देखते भवन सहित भैरव घाटी मार्ग व मुख्य मंदिर को सफेद चादर की आघोष में ले लिया। मां वैष्णो देवी का मंदिर का आलौचिक दृश्य देखते ही बनता है। बारिश तथा बर्फीली हवाओं के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी मंदिर भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा को सुबह करीब 11:00 बजे स्थगित कर दिया। दूसरी ओर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा भी सुबह करीब 11:00 बजे स्थगित करनी पड़ी। यात्रा के इच्छुक कई श्रद्धालुओं ने पैदल या फिर घोड़ा पिट्ठू अथवा पालकी लेकर यात्रा आरंभ की तो कइयों ने अगले दिन के लिए स्थगित भी कर दी। श्रद्धालुओं को लगातार हो रही बारिश के साथ बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। परंतु मां के जयकारे लगा रहे ये श्रद्धालु इन कठिनाइयों को नजरंदाज कर पूरे जोश के साथ वैष्णो देवी मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं।
फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, बर्फबारी-भूस्खलन के कारण देश से कटा कश्मीर
प्राचीन गुफा से लगातार श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन
कश्मीर में छह युवक आतंकी संगठन में शामिल, पुलिस पुष्टि करने से बच रही
श्रद्धालुओं के लिए खोली गई मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु प्राचीन गुफा के साथ ही मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर अपने आप को धन्य मान रहे हैं गुरुवार को भी श्राइन बोर्ड द्वारा सुबह 11:00 बजे से लेकर बाद दोपहर 3:00 बजे तक प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए खोली गई जिसको लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए और प्राचीन गुफा में नतमस्तक होकर मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आगे बढ़ते रहे। गुरुवार शाम 5:00 बजे तक करीब 9000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन तथा पुलिस विभाग हुआ सतर्क
कश्मीरी पंडितों को वादी में मिलेगा घर, गांदरबल में ट्रांजिट कॉलोनी तैयार, पीएम करेंगे उदघाटन
मौसम का बिगड़ा मिजाज देख आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड प्रशासन तथा पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग भी नजर रखे हुए है ताकि श्रद्धालुओं की प्राकृतिक आपदा से समय रहते बचाया जा सके। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो जिसको लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों के महत्वपूर्ण स्थानों पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं को लगातार आवश्यक हिदायतें दी जा रही हैं। उन्हें किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा सूचना केंद्र से संपर्क करने को कहा जा रहा है ताकि वैष्णो देवी यात्रा सुखमय बनी रहे।
वैष्णो देवी भवन पर हुआ 3 से 4 इंच हिमपात
वीरवार शाम तक भवन पर करीब 3 से 4 इंच हिमपात हुआ है। दूसरी और भैरव घाटी पर करीब आधा फिट तथा त्रिकुटा पर्वत की ऊंची चोटियों पर एक से डेड फिट हिमपात हुआ है। बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि अगर मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहा तो उम्मीद है कि वैष्णो देवी भवन के साथ अन्य क्षेत्रों में भी और ज्यादा हिमपात देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर लगातार हो रही बर्फबारी बारिश को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन के साथ ही अन्य क्षेत्रों तथा भवन मार्ग पर गर्म पानी के साथ ही समुचित कंबलों की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है। दूसरी और जगह-जगह अलाब का भी इंतजाम किया गया है ताकि श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपने आपको गरम रख सके।
Posted By: Keshav Kumar
No comments