एयरटेल ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड, अब 28 की जगह 336 दिनों का ऑफर, बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म
टेलीकॉम क्षेत्र मौजूदा समय में बिल्कुल बदल गया है अब पहले की तरह फ्री लाइफटाइम वैलिडिटी नहीं दी जा रही हैI बल्कि टेलीकॉम ग्राहकों को हर महीने न्यूनतम रिचार्ज प्लान को रिचार्ज कराना होगाI तभी ग्राहक वैलिडिटी के साथ इनकमिंग सेवा पा सकेंगेI इसकी शुरुआत ग्राहकों से होने वाली आय यानि ARPU के ना मिलने के कारण शुरू की गयी हैI इससे टेलीकॉम ग्राहकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैI
बात हो रही है दूसरी दिग्गज टेलीकॉम एयरटेल की जिसने ग्राहकों की बार-बार रिचार्ज कराने की समस्या को समझते हुए, नया 336 दिनों वाला ऑफर पेश किया हैI बताना चाहेंगे कि, एयरटेल ने टेलीकॉम ग्राहकों के लिए न्यूनतम ₹35 वाला रिचार्ज पेश किया हुआ हैI इसके अलावा एक ₹23 वाला रिचार्ज भी एयरटेल ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका हैI लेकिन इन दोनों ही न्यूनतम रिचार्ज में केवल 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही हैI
ऐसे में एयरटेल का नया 336 दिनों वाला प्रीपेड रिचार्ज ग्राहकों को 28 दिनों वाले बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा दिलाएगाI एयरटेल के इस नए ऑफर में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉल्स का लाभ दिया जा रहा हैI इसके अलावा इस ऑफर में हर महीने 300SMS's दिए दिए जायेंगेI वही इस ऑफर में 12 जीबी इंटरनेट डेटा भी दिए जा रहा है जिसका इस्तेमाल 336 दिनों तक कभी भी कर पाएंगेI
इसके अलावा जियो की तर्ज पर एयरटेल ने 6 महीने की वैलिडिटी वाला ऑफर भी पेश किया हैI इसमें 168 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 6 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा हैI ये दोनों ऑफर मार्केट में सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किये गये हैंI 336 दिनों वाले रिचार्ज की कीमत ₹998 जबकि 168 दिनों वाले रिचार्ज की कीमत ₹597 रखी गयी हैI ये दोनों ऑफर एयरटेल की अधिकारिक वेबसाइट और ऐप के माध्यम से खरीदे जा सकते हैंI
No comments